लूट के आरोपियों को जयंत पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

लूट के आरोपियों को जयंत पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
लूट के आरोपियों को जयंत पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

लूट के आरोपियों को जयंत पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

केटी जी समाचार सिंगरौली एमपी हेड राजेश वर्मा 

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक  मनीष खत्री के निदेश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अभिषेक रंजन, नगर पुलिस अधीक्षक पी०एस० परस्ते की सतन् निगरानी, थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उनि सुधाकर सिंह परिहार के द्वारा लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया है।

सक्षित विवरण इस प्रकार है-प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादी जगराम पिता स्वर्गीय

बच्चू राम उम्र 57 वर्ष निवासी क्वार्टर नंबर एमक्यू 440 सेक्टर बी दुद्धिचुआं चौकी जयंत थाना विंध्यनगर का रिपोर्ट किया कि दिनांक 14.09.25 को दुद्धिचुआं खदान से डियूटी करने के बाद वापस अपने क्वाटर सेक्टर बी दुद्धीचुआं लौट रहा था, जैसे ही करीबन शाम 04.00 बजे सीडब्ल्यूएस डिस्पेन्सरी के पास पहुंचा तो दो व्यक्ति एक लाल कलर की बिना नंबर की पल्सर मोटर सायकल में आये और मुझे रोंककर लोहे की राड दिखाकर बोलने लगे कि जो भी पैसा रखे हो मुझे दे दो अन्यथा तुम्हे जान से मार देगे एवं मेरे शर्ट पैन्ट के जेब में जबरन हांथ डालने लगे तथा पैन्ट के दाहिने तरफ के जेब में रखा पर्स जबरन लूट लिये। मेरे पर्स में 1,000 रूपये, यूबीआई का एटीएम तथा आधार कार्ड था। पैन्ट के बायीं तरफ की जेब में रखे मोबाइल फोन के माध्यम से 1000 रूपये जबरन धमका कर ट्रान्सफर करवा लिये हैं। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप०क0 353/25 धारा 126 (2), 309 (4), 3 (5) बीएनएस का अपराध पंजीवद्व कर विवेचना में लिया गया, दौरान विवेचना अज्ञात आरोपियों की पता तलाश हेतु टीम गठित कर आरोपी 1. बृजेश कुशवाहा पिता हीरालाल कुशवाहा उम्र 30 वर्ष नि० कचनी करैल टोला थाना बैढन 2. विजय बहादुर शर्मा पिता स्व० रामकृपाल शर्मा उम्र 32 वर्ष नि० तेलाई थाना बैढन को गिरफ्‌तार कर आरोपियों से लूटे गये मशरूका 2000 रूपये, आधार कार्ड, एटीएम एवं एक बिना नंबर की लाल कलर की पल्सर मोटर सायकल को जप्त किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत उनि सुधाकर सिंह परिहार, सउनि जिवेन्द्र मिश्रा, रवि गोस्वामी, दीपनारायण केवट, बीरेन्द्र पटेल, धीरेन्द्र अहिरवार, सिरदेलाल उईके, सुबोध सिंह तोमर, आर० प्रकाश सिंह, महेश पटेल, सुरेन्द्र यादव, प्रदीप राठौर की सराहनीय भूमिका रही है।