महू की प्रसिद्ध स्कूल डीजायर अकादमी गरीब छात्र छात्रों से कर रहा हर महीने फिजूल की वसूली
महू की प्रसिद्ध स्कूल डीजायर अकादमी गरीब छात्र छात्रों से कर रहा हर महीने फिजूल की वसूली
महू के ग्राम बन्डा बस्ती में स्थित स्कूल डीजायर अकादमी गरीब छात्र छात्राओं से हर माह फिजूल की वसूली कर रहे है, ओर ख़ास बात तो यह है कि, आर.टी.ई के गरीब बच्चे जिनके पालक जरा भी फीस भुगतान नहीं कर सकते उनसे हर माह फिजूल मे वसूले जाते है
के टी जी समाचार ब्यूरो चीफ द्वारा न्यूज के माध्यम से जानकारी देने पर मिल रही धमकियां और अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई
यह स्कूल लगातार सुर्खियों मैं बना रहता है, ना तो यहां सही एजुकेशन मिलता और नाही कोई फैकल्टी है l
छात्र छात्राओं को हर महीने फीस के लिए टॉर्चर किया जाता है l
फिर भी कोई किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो रही आखिर क्यों?
के टी जी समाचार
ब्यूरो चीफ