आई डी सी ए (बी ग्रेड) क्रिकेट प्रतियोगिता
क्रिकेट प्रतियोगिता इंदौर
आई डी सी ए (बी ग्रेड) क्रिकेट प्रतियोगिता
देव से महादेव क्रिकेट क्लब के द्वारा आई डी सी ए (IDCA) के तत्वाधान में आयोजित स्वर्गीय श्री गोविंद जी मित्तल ट्रॉफी में पहला उद्घाटन मुकाबला आईसीसी क्रिकेट क्लब Vs स्टुडेंट क्रिकेट क्लब हुआ, जिसमे स्टूडेंट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिआजिसमे स्टूडेंट क्लब ने 45 ओवर मैं मात्र 6 विकेट खोकर 367 रनो का लक्ष आईसीसी को दिया ओर दूसरी पारी मैं स्टूडेंट क्लब ने आईसीसी को 212 रनो पर ही समेट दिया,जिसमे पहली पारी में एहम भूमिका स्टूडेंट क्लब के प्रशांत ने 60 रन बनाए और अविनाश ने 70 रन बनाए ओर दूसरी पारी मैं भी बॉलिंग में जय ओर सिधुमणि ने 4-4 विकेट झटके इसी के साथ स्टूडेंड क्लब ने एक महत्वपूर्ण विजय हासिल की अगले मुकाबले भी राऊ ग्राउंड पर खेले जाएंगे।
के टी जी समाचार
ब्यूरो चीफ
मुदस्सर ख़ान महू
6263826822
Mudssarkhan
