नगर निगम सीमा क्षेत्र के 600 आवासहीन हितग्राहियो को पक्के पट्टे मिले

नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले 38 हजार लोगों को पट्टा वितरण किया गया। जिसमें नगर निगम सीमा क्षेत्र के 600 आवासहीन हितग्राहियो को स्थाई पट्टे मिले।

नगर निगम सीमा क्षेत्र के 600 आवासहीन हितग्राहियो को पक्के पट्टे मिले

KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा भोपाल से एक वर्चुअल कार्यक्रम मे नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले 38 हजार लोगों को पट्टा वितरण किया गया। जिसमें नगर निगम सीमा क्षेत्र के 600 आवासहीन हितग्राहियो को स्थाई पट्टे मिले

इसके साथ ही दिनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण का भी शुभारम्भ किया गया जिसमे अब 10 रूपये के जगह 5 रूपये मे मिलेगा भरपेट भोजन थाली 

इस अवसर पर विधायक और महापौर प्रतिनिधि अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा आवसहीन हितग्राहियो को स्थाई पट्टे वितरण कर सौगात दी है। वितरीत पट्टो से हितग्राहियों का अपने प्लाट का सपना पूरा हुआ 

जिसके अन्तर्गत विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, आयुक्त रजनीश कसेरा, निगम सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग समिती अध्यक्ष रामदयाल यादव, पार्षद प्रतिनिधि संजय दायमा, उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, तहसीलदार सपना शर्मा के द्वारा 3 हितग्राहियो को प्रतिकात्मक पट्टे का वितरण किया गया।