बैराड़ तहसीलदार का रेत माफियाओं के खिलाफ कारवाही, बिना रॉयल्टी के डंपर को जप्त कर थाने सुपुर्द किया।

रेत माफियाओं, जुआ, सट्टा के खिलाफ प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के सक्ति बरतने पर कुछ हद तक रेत उत्खनन को काबू तो किया गया परंतु जुआ, सट्टा की रोकथाम के लिए प्रयास निष्फल से प्रतीत होते दिखाई दे रहे हैं। उसी निर्देश के पालन में जिले की तहसीलों पर रेत माफियाओं पर रोकथाम के लिए प्रयाश भी किए जा रहे हैं वहीं बैराड़ तहसीलदार ज्योति लक्षकार ने सक्ति बरतते हुए मुखबिर की सूचना पर रात्री करीबन 7 बजे एक बिना रॉयल्टी के डम्पर को जप्त किया।

बैराड़ तहसीलदार का रेत माफियाओं के खिलाफ कारवाही, बिना रॉयल्टी के डंपर को जप्त कर थाने सुपुर्द किया।

बैराड़ तहसीलदार का रेत माफियाओं के खिलाफ कारवाही, बिना रॉयल्टी के डंपर को जप्त कर थाने सुपुर्द किया।

कल दिनांक 12/05/2023 समय 6:50 पर डंपर नंबर mp 07 hp 8571 तहसीलदार बैराड़ एवं पटवारी दल द्वारा मोहना पोहरी मार्ग पर स्थान थाना बैराड़ के सामने एक हरे कलर का डंपर 10 चक्का वाहन जिसमें रेत डस्ट भरा हुआ था जिसे मौके से तुरंत बैराड़ तहसीलदार ज्योतिलक्षकार ने थाना बैराड़ में सुपुर्द रखा गया। चालक ने अपना नाम आनंद सिंह यादव पुत्र भगवत सिंह यादव निवासी ग्राम नयाखेड़ा पिछोर बताया है। चालक से मौके पर कागज मांगने पर एसोइशन नाम पर एक पर्ची निकली। रॉयल्टी संबंधी कोई दस्तावेज नहीं दिया गया। सुरक्षार्थ हेतु बैराड़ थाने को दिया गया। एवम चालानी या आगे की कारबाही हेतु प्रक्रण बैराड़ तहसीलदार ने एसडीएम को भेज दिया है।