बंद खान की बगल में अवेैध में व्लास्टिंग के दौरान खान भर भरा कर ढह जाने से दो डम्फर एक पोकलीन मशीन दब गई
चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सोप दिए
बंद खान की बगल में अवेैध में व्लास्टिंग के दौरान खान भर भरा कर ढह जाने से दो डम्फर एक पोकलीन मशीन दब गई
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
पहाड़ी भरतपुर राजस्थान भाग पहाड़ी उपखंड के गोपालगढ थाना क्षेत्र के विजासना मे रसूखदारो के दम पर चल रही बंद खान की बगल में अवेैध में व्लास्टिंग के दौरान खान भर भरा कर ढह जाने से दो डम्फर एक पोकलीन मशीन दब गई। अवेैध खान ढहने के बाद ग्रमीणो बचाव कार्य मे जुट गए। उसके बाद भी पोकलीन चालक एक अन्य की मोत हो गई है। पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर शव मोर्चरी में रखवा दिए है जिनका अल सुबह सीकरी चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सोैंप दिए है।जबकि मोके पर डम्फर पोकलीन मशीन दबे हुए है। गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के विजासना में एम. एलनम्बर 68/11 जो इसलाम के नाम है। जो पैनल्टी के चलते बंद पडी थी। इस खान के साथ साथ बंगल में सचिन जमशेद फेदी सब्बीर सहजू आदि खनन माफियाओ एक का ग्रुप अवेध खनन कर रहा था। जिसमे ब्लांटग के दौरान खान भर भरा कर गिर गई। जिसमें दो डम्फर एक पोकलीन मशीन सहित करीब आधा दर्जन लोग दब गए। कुछ लोगो ने भाग कर जान बचाई। जिससे हडकंप मच गया। जिसमे मुख्य खनन करोबारी मौके से फरार हो गए। सूचना पर आस पास के गामीणो की ओर से बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।