चिखली उपखण्ड क्षेत्र के कुँआ गाव मे उड़ रहा हे स्वच्छता का मखौल बस स्टेशन पर गंदगी के ढेर।
स्वच्छता
चिखली उपखण्ड क्षेत्र के कुँआ गाव मे उड़ रहा हे स्वच्छता का मखौल बस स्टेशन पर गंदगी के ढेर।
KTG समाचार रिपोटर राकेश कुमार कलाल कुँआ डूंगरपुर राजस्थान
कुँआ चिखली उपखंड के क्षेत्र के कुँआ कस्बे मे bus स्टैंड पर कचरे के ढेर लगे हूये हे। कुँआ बी टी पी मण्डल सचिव राजेंद्र ताबियाड ओर आस पास के दुकानदारों ने बताया की कुँआ ग्राम पंचायत द्वारा साफ सफाई के लिये मजदूरों की व्यवस्था की हे तथा कचरे को उठाने के लिये ट्रैक्टर की भी व्यवस्था की हुई हे। पर यहाँ पर लगाये गये मजदूर कभी कचरा सही तरीके से उठाते ही नही हे कही साफ किया तो भी ठीक हे कही नही किया तो भी ठीक हे। ये लोग अपनी मन मर्जी से काम करते हे। ओर जो ट्रैक्टर लगाया गया हे वह भी अपनी मन मर्जी के मुताबिक ट्रैक्टर खडा रखता हे जिससे आधा अधूरा कचरा मजदूर उठा ते हे ओर आधा कचरा वही छोड़ जाते हे। ग्रामीणों ने बताया की आज सुबह जब सफाई के लिए मजदूर आये तो उनका कहा की आप सफाई पूरी करो आधी अधूरी मत करो तो उन्होंने उल्टा कहने वालो को ही बोल दिया की हमारी मर्जी से काम होता हे हमारे पास पूरे गाव का काम हे यहाँ अकेला नही हे। ट्रोली वाले से बात की तो इससे भी यहाँ जवाब मिला फिर सरपंच पति भगवान लाल डामोर से बात की तो उन्होंने कहा की मजदूरों से मे बात करता हु ऐसा कहकर उन्होंने भी पल्ला झाड़ दिया ओर अभी तक वह कचरे का ढेर वही पड़ा हे। जनता द्वारा दी गई फोटो मे साफ दिख रहा हे की पंचायत द्वारा जो ट्रैक्टर किराये पर लिया गया हे उसकी ट्रोली आधी ही भरी हुई हे फिर भी उन लोगो ने बस स्टेशन पर स्थित कचरे को ढेर को उठाने की जहमत् नही की। जनता का कहना हे की एक तरफ नरेंद्र मोदी की सरकार स्वच्छता के कार्यो के लिए कितने जतन कर रही हे और कितना सारा बजट आवंटित कर रही हे l फिर भी कुँआ पचायत मे उसका मुखोल उडाया जा रहा हे l बस स्टेशन पर स्थित व्यपरियो ने कस्बे मे नियमित सफाई करवाने ओर कचरा उठाने के बारे मे मांग की। राजेंद्र ताबियाड, यश जैन, बाबूलाल जोशी भरत परमार आदि दुकान दारो ने नीयमित् सफाई की मांग की।