विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु अतिरिक्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु अतिरिक्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न।

KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश। 

 सुलतानपुर -11 जनवरी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में लगे अतिरिक्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण  विकास भवन के प्रेरणा सभागार में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक संचालित किया गया। स्टेट मास्टर ट्रेनर व ज़िला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा ने कहा कि सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट ई. वी.एम. व वी. वी. पैट के परिचालन,कनेक्शन, माकपोल आदि को भली - भांति सीख लें, जिससे मतदान दिवस पर किसी भी समस्या का तत्काल निराकरण कर सकें l वी0वी0पैट0 के नॉब को सफ़र के समय हॉरिजॉन्टल और वोटिंग के दौरान वर्टिकल करना है। आपने बताया कि मतदान समाप्ति के पश्चात वी.वी. पैट की बैटरी निकाल लेंगे और इसे संग्रहण स्थल पर जमा करेंगे। परियोजना निदेशक राम उदरेज यादव ने बताया सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरी चुनावी प्रक्रिया को भली- भांति जान लें जिससे मतदेय स्थल पर की जा रही पूरी प्रक्रिया का अवलोकन कर सकें l 

अतिरिक्त उप जिलाधिकारी/निर्वाचन प्रभारी कहकशाँ अंजुम ने बताया कि मॉकपोल कराने के बाद कण्ट्रोल यूनिट को क्लियर अवश्य करें तथा वी. वी. पैट के ड्राप बाक्स में गिरी माकपाल की पर्ची को निकाल कर उसके पीछे मुहर लगाकर इसे काले लिफाफे में रखकर सील करेंगे फिर इसे प्लास्टिक के डिब्बे में रखकर पिंक पेपर से सील करेंगे। आपने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के कार्य व दायित्व पर पी.पी. टी. के माध्यम से विस्तार से चर्चा की l  जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. संतोष गुप्त ने सभी लिफाफों व प्रपत्रों को तैयार करने की प्रक्रिया पर चर्चा की l मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पाण्डेय ने ई. वी.एम. व वी.वी. पैट के कनेक्शन पर चर्चा करते हुए बताया कि बैलेट यूनिट को वी. वी. पैट से व वी. वी. पैट को कंट्रोल यूनिट से कनेक्ट करेंगे । उन्होंने मतदान के दौरान आने वाली समस्याओं व उनके समाधान पर विस्तार पर विस्तार से चर्चा की। मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार सिंह ने ई.वी.एम.व वी.वी. पैट को सील करने की प्रक्रिया को समझाया  तथा चैलेंज वोट, टेन्डर वोट, कम्पेनियन , पीठासीन की डायरी, मतदान अभिकर्ता के फार्म, मतपत्र लेखा, मतदाता रजिस्टर आदि पर भी विस्तार से चर्चा की । 

उक्त प्रशिक्षण में 36 सेक्टर मजिस्ट्रेट व  जोनल मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण की पूरी तैयारी डाॅ. जनार्दन राय द्वारा की गयी । पी.पी.टी. बनाने व चलाने में वकील अहमद ने सराहनीय योगदान दिया l इस प्रशिक्षण में कमलेश वाजपेयी,तहसील तथा ब्लाक स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया l