पुलिस ने रुपए 10 गुना करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार लिया

अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया

पुलिस ने रुपए 10 गुना करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार लिया
रामगढ़ अलवर राजस्थान

पुलिस ने रुपए 10 गुना करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार लिया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

रामगढ़ अलवर राजस्थान रामगढ़ थाना पुलिस ने रुपए 10 गुना करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया । न्यायालय ने उन्हें जेसी भेजा । रामगढ थाने के एएसआई ने बताया कि 3 सितम्बर 2021 को हरियाणा के रोहतक निवासी विजय पुत्र रमेश जाति चमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें लिखा था कि मैं और मेरी मौसी का लडका अपनी बहन के घर नांगलोई दिल्ली सैनी मौहल्ले में रहकर दिल्ली में काम करते हैं । वंहा मेरे पडौस में रहने वाला फारुख पुत्र बादशाह भी मजदूरी करता उसने हमें फिरोज खान पुत्र आबिद से मिलाया । उसने हमें कहां की मेरी ऐसे युवक से जान पहचान है जो रुपए 10 गुना करता है आप लोग रुपए लेकर चलो मैं आपके रुपए 10 गुना करवा दूंगा इस पर हमें यकीन नहीं हुआ उसने हमारी बात अपने मोबाइल से किसी युवक से कराई जो कि अपने आप को राजू चमार बता रहा था । उसने रुपये दस गुना करने का भरोसा दिखाया । मै और मेरी मौसी का लडका फारुख और फिरोज के साथ जहान पुर गांव में आए वंहा यह लोग एक मकान में ले गए । वंहा राजू ने हमसे पूछा कि आप रुपए लाए हो क्या हम ने मना कर दिया इस पर उसने हमको बहुत सारे नोटों के बंडल दिखाएं और कहा कि अगर तुम रुपए लाइव होते तो यह सब रुपए तुम्हें मिल जाते इस पर हूं 3 सितंबर को मैं और मेरी मौसी का लड़का 35 हजार रुपये लेकर फारुख और फिरोज के साथ जहान पुर गांव आए वंहा उन्होने हमें एक मजार के पास रोक लिया । वंहा तीसरे युवक राजु ने हमसे 35 हजार रुपये लेकर एक लिपटा हुआ पैकिट पकडाया और कहा कि घर जाकर धूपबत्ती करने के बाद खोलना । मुझे शक हुआ तो उसने पैकिट खोलने से मना किया । मैने मेरी मौसी के लडके को कहा कि चिल्ड्रन बैंक के नकली नोट हैं । इस पर राजू वंहा से भाग गया और रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई । इस पर कार्यवाही करते हुए थाना अधिकारी रामनिवास मीणा के नेतृत्व में टीम गठित कर एएसआई नरेंद्र कुमार की टीम द्वारा फारुख और फिरोज को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय द्वारा दोनों को जेसी भेज दिया गया है । तीसरा आरोपी राजू अभी फरार चल रहा है ।