मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल व गेस एवम अन्य वस्तुओं को महंगा कर आमजन की कमर तोड़ रही है-प्रेमकुमार पाटीदार

मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल व गेस एवम अन्य वस्तुओं को महंगा कर आमजन की कमर तोड़ रही है-प्रेमकुमार पाटीदार

मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल व गेस एवम अन्य वस्तुओं को महंगा कर आमजन की कमर तोड़ रही है-प्रेमकुमार पाटीदार

कांग्रेस जनजाति प्रकोष्ठ का आदर्श पेट्रोलियम दोवड़ा पर धरना-प्रदर्शन

KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान पुनाली।भाजपा नीत केंद्र की मोदी सरकार लंबे अरसे से पेट्रोल-डीजल व गैस एवम रोजमर्या की आवश्यक वस्तुओं पर आए दिन महंगाई को बढ़ावा देते हुए आमजन की कमर तोड़ रही है उक्त उद्गार शुक्रवार को एआईसीसी व पीसीसी के निर्देशन पर कांग्रेस जनजाति प्रकोष्ठ के बैनर तले आदर्श पेट्रोलियम दोवड़ा पर आयोजित धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में पूर्व उप जिला प्रमुख प्रेमकुमार पाटीदार ने कहा साथ ही पाटीदार ने यह भी कहा कि गेस की उज्ज्वला योजना व सब्सिडी के नाम पर लोगो को ठगा गया रिफलिंग के नाम गेस के दाम बढ़ा दिए और सब्सिडी बंद कर दी गई जिससे देश का हरवर्ग परेशान है। इस अवसर पर कांग्रेस जनजाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुरमाल परमार ने कहा कि लंबे समय से देश का किसान सड़को पर है हजारों लोग रोज परेशान हो रहे। मंहगाई को लेकर आमआदमी की कमर टूट चुकी है। मंहगाई कम करने के लिए विपक्ष धरने प्रदर्शन कर रहा है और किसान आंदोलन में तो कई किसान मौत के घाट उतार दिए गए फिर भी मोदी सरकार की नींद नही खुली।इस मौके पर पेट्रोल -डीजल के भावो में व्रद्धि को कम करने के लिए हस्ताक्षर अभियान का आगाज कर केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की गई।इस मौके पर पूर्व उप प्रमुख प्रेमकुमार पाटीदार ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार, सगठन महामंत्री रतनलालजी पाटीदार ,उप जिला प्रमुख सुरता परमार ,महामंत्री मनोज पाटीदार , प्रवक्ता सुखदेव यादव ,जन जाती प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुरमाल परमार , खेल कूद प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राकेश रोत, ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र पाटीदार , s c प्रकोष्ट जिला अध्यक्ष गौरव यादव, पेंशनर प्रकोष्ठ जिला अध्य्क्ष दिनबंदू परमार, सरपंच मुकेश अहारी, सरपंच राजेश कटारा, सरपंच ज्ञानेश्वर ननोमा , गजेंद्र कलाल, कांतिलाल मनात, बालकृष्ण परमार, हेमन्त जोशी, गोविंद राम पाटीदार, शिवलाल मनात, पूँजीलाल माल ,सरपंच प्रभुलाल अहारी आदि उपस्थित थे।