फाँसी के फंदे से लटक युवती ने दी जान।

फाँसी के फंदे से लटक युवती ने दी जान।

फाँसी के फंदे से लटक युवती ने दी जान।

फाँसी के फंदे से लटक युवती ने दी जान।

एंकर इंट्रो: डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना सर्कल में एक 27 वर्षीय युवती द्वारा फाँसी के फंदे से लटक कर अपनी जान देने की घटना सामने आई है।घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है फिलहाल युवती का शव पुलिस द्वारा जिला अस्पताल की मोर्चरी लाया गया है जँहा परिजनों की मौजूदगी में आगे की कानूनी कार्यवाही होगी। V/O - डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना सर्कल में गाँव मे शुक्रवार को 17 वर्षीय युवती पायल जो कि सरकारी स्कूल में 11 वी कक्षा की छात्रा थी उसने अपने ही घर मे साड़ी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी।थाना क्षेत्र के चन्द्रवासा गांव निवासी युवती पायल ने अपने घर में फाँसी का फंदा लगाकर तब जान दी जब घर मे कोई मोजूद नही था उसकी माँ और बहन आवश्यक घरेलू सामान खरीदने के लिए बाज़ार गई हुई थी।घटना का जानकारी दोनो को घर पर आने पर हुई । फिलहाल बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने मृतक युवती का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जँहा आवश्यक कानूनी कार्यवाही पोस्टमार्टम के बाद युवती का शव परिजनों सुपुर्द किया गया ।