शिवपुरी: LIC अभिकर्ता संग ने अपनी मांगों को लेकर lic दप्तर के सामने जमकर की नारे बाजी: रिंकू पंडित KTG समाचार

मंहगाई के इस दौर में हर किसी का वेतन तो किसी का कमीशन बड़ा है पंरतु lic एजेंट आज भी वहीं डले हैं। इन्हीं मांगो को लेकर आज lic अभिकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी कर डाली।

शिवपुरी: LIC अभिकर्ता संग ने अपनी मांगों को लेकर lic दप्तर के सामने जमकर की नारे बाजी: रिंकू पंडित KTG समाचार

रिंकू पंडित KTG समाचार शिवपुरी: 

शिवपुरी: LIC अभिकर्ता संग ने अपनी मांगों को लेकर lic दप्तर के सामने जमकर नारे बाजी की।

शिवपुरी एलआईसी अभिकर्ता संघ ने अपनी मांगों को लेकर एलआईसी दफ्तर के सामने जमकर नारेबाजी की। अभिकर्ताओं व धारकों का कहना है कि हमें दफ्तर में कोई सुविधा नहीं मिलती जबकि हम दफ्तर के अहम हिस्सा हैं। अगर हम बीमा नहीं निकाले तो इन सब कर्मचारियों की वेतन भी नहीं आ आएगी।

मांगे कुछ इस प्रकार हैं=

1. बीमा धारक बा अभिकर्ता को 1956 के तहत कमीशन दिया जा रहा है जबकि वर्तमान में महंगाई दर चरम सीमा पर पहुंच गई है।

2. बीमाधारक बा अभिकर्ता के बच्चों के लिए आज तक कोई एजुकेशन लोन भी नहीं दिया जाता।

3. बीमा धारक अभिकर्ता के लिए वेलफेयर फंड होना चाहिए जो आज तक नहीं मिला है।

4. Lic ग्राहकों पर GST लगाया जा रहा है।

5. ग्राहकों की ब्याज दर बढ़ाई जाएं।