हॉलीवुड सुपरस्टार जेरेमी रेनर और अनिल कपूर ने विद्यालय को वाटर प्यूरीफायर डोनेट किया
वहीं जेरेमी रेनर ने विद्यालय को लगभग 80 लाख रुपए की लागत से निर्मित एक ट्रक में लगा वाटर प्यूरीफायर उपलब्ध करवाया
हॉलीवुड सुपरस्टार जेरेमी रेनर और अनिल कपूर ने विद्यालय को वाटर प्यूरीफायर डोनेट किया
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
लक्ष्मणगढ़ अलवर राजस्थान लक्ष्मणगढ़ हॉलीवुड के सुपरहीरो हॉक आई उर्फ जेरेमी रेनर व बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने बुधवार को लक्ष्मणगढ़ कस्बे की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म की शूटिंग की । इस दौरान अभिनेताओं को देखने के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी । वहीं जेरेमी रेनर ने विद्यालय को लगभग 80 लाख रुपए की लागत से निर्मित एक ट्रक में लगा वाटर प्यूरीफायर उपलब्ध करवाया । पहले जेरेमी रेनर लक्ष्मणगढ़ पहुंचे । कुछ देर बाद लगभग 9 बजे अभिनेता अनिल कपूर कस्बे की राजकीय उमावि पहुंचे । यहां दोनों अभिनेता लगभग 6 घंटे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रुके और फ्लोराइड मुक्त पानी पीने के लिए जागरुक करने के उद्देश्य से बनाई जा रही डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म के सीन फिल्माए । अनिल कपूर ने सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों के सामने माइ नेम इज लखन गाने पर डांस किया । इस गाने पर उनके सिग्नेचर स्टेप को देखकर युवा झूम उठे । उनके बाद रेनर ने भी बच्चों के साथ डांस किया । इस दौरान दोनों अभिनेताओं ने विद्यालयों के प्रधानाचार्य धनमत खान से विद्यालय के बच्चों को फ्लोराइड मुक्त शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध अनि करवाने को लेकर काफी देर चर्चा की ।