ईमानदारी का बेमिसाल परिचय

वार्ड पंच को 8 हजार रुपये से भरे पर्स मिला जिसे वार्ड पंच ने उसके मालिक को लौटा दिया

ईमानदारी  का बेमिसाल परिचय
विनोद कुमार मेहरा को विकास अधिकारी कार्यालय मे बुलाकर उसका पर्स लौटाया गया।

ईमानदारी  का बेमिसाल परिचय 

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान

रैणी 20 जून। रैणी कस्बे के नसिया तिराहे के पास वार्ड पंच को 8 हजार रुपये से भरे पर्स मिला जिसे वार्ड पंच ने उसके मालिक को लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया। विकास अधिकारी रमेश चन्द मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत रैणी के वार्ड पंच सुरेश जागा पुत्र बद्री प्रसाद जागा को कस्बे के नसियाजी तिराहे के पास एक पर्स मिला जिसमें 8 हजार रुपये नकद आईडी थी जिसकी जानकारी रैणी सरपंच प्रतिनिधि शिवचरण शर्मा को दी पर्स मे रखी आईडी के आधार पर पर्स के मालिक रैणी के विनोद कुमार मेहरा को विकास अधिकारी कार्यालय मे बुलाकर उसका पर्स लौटाया गया। इस दौरान बीडियो रमेश चंद मीणा, रैणी सरपंच प्रतिनिधि शिवचरण शर्मा, नरेगा जेटीए जितेश शर्मा आदि मौजूद रहे ।