सिंगरौली जिले के जयंत में पकड़ाई लंबी डीजल की चोरी

सिंगरौली जिले के जयंत में पकड़ाई लंबी डीजल की चोरी

सिंगरौली जिले के जयंत में पकड़ाई लंबी डीजल की चोरी
डीजल चोरी करते पकड़े गए डीजल चोरों का गिरोह
सिंगरौली जिले के जयंत में पकड़ाई लंबी डीजल की चोरी
सिंगरौली जिले के जयंत में पकड़ाई लंबी डीजल की चोरी

केटीजी समाचार मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली से ब्यूरो चीफ लक्ष्मण चतुर्वेदी के साथ हेड इंचार्ज राजेश वर्मा की विशेष रिपोर्ट

MP(सिंगरौली-बैढ़न) :- जिले के जयंत में पकड़ाई डीजल चोरी डीजल चोरी करने के दौरान जैसे ही डीजल चोरों की नजर मीडिया के ऊपर पड़ी तो देखते ही कुछ पल के लिये लगा कि उन्हें सांप सूंघ गया, फिर संभले और आनन फानन में गैलन और पाइप लिये भागने लगें कुछ तो पास के ही झाड़ी में जा छिपे और कुछ भाग निकले,  जिसकी बाकायदा कई फोटो और विडियो साक्ष के रूप में मौजूद हैं। अब सवाल यह उठता है कि आखिर यह सब किसके संरक्षण में चल रहा है, इसका मेंन आका कौन है जो पर्दे के पीछे से इतना बड़ा खेल खेल रहा है इसका भी जल्द खुलासा किया जायेगा।

 ये रही इंडियन ऑयल की गाड़ियां जिससे निकाला जा रहा था चोरी का डीजल

डीजल चोरी के नाम से मशहूर जयंत परियोजना देखते ही देखते  माफियाओं का हब बनते जा रहा है जिसे तोड़ पाने में महकमा असफल साबित हो रहा है। प्रतिदिन  टैंकरों से हजारों लीटर डीजल निकाल कर एनसीएल को लाखों करोड़ों का चुना लगाया जा रहा है।

हालांकि आज यानी 16.07.2021 को सुबह 10:30 - 11 बजे के लगभग मीडिया के द्वारा किये गए स्टिंग ऑपरेशन में डीजल चोरी करते वक्त उपस्थित व पकड़े गए टैंकरो के नंबर

इस प्रकार है।  UP 64T-5355, व UP72 AT-5095, MP53GA-1904, UP70 GT-6886, MP53 HA-2183, MP53 CA-2411, MP   53 HA- 2180 समेत डीजल निकासी के समय दर्जनों टैंकर मौजूद रहे। जिसमें प्रमुख UP 64T-5355 हैं।