फसली अल्पकालीन ऋण का मसला
दी अलवर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड राजगढ़ शाखा का गफला
फसली अल्पकालीन ऋण का मसला
KTG समाचार Mahendra Saini Alwar Rajasthan
एक तरफ तो कोरोना की मार दूसरी तरफ प्रधानमंत्री के द्वारा किसानों के हित के लिए की गई योजनाओं की स्वीकृति साथ ही मुख्यमंत्री के द्वारा अल्पकालीन फसली ऋण की बजट की जो घोषणा की गई थी। उस बजट का लाभ पूरे कोरोना से लेकर के हर साल किसानों के हित के लिए दिया जाता है और इसी दौरान एक मामला राजगढ़ का जहां पर सहकारी समिति के ग्राम सकट सचिव अशोक गुर्जर और शाखा प्रबंधक मुकेश वर्मा की मिली-जुली भगत पिछले साल लोन का पैसा देने के उपरांत जमा करने के बाद भी प्रार्थी को नहीं मिल रहा है। मुख्यमंत्री फसली ऋण का लाभ।प्रार्थी 2008 से कॉपरेटिव बैंक की सदस्य है ।और pnb बैंक से kcc भी ले चुकी है। फिर भी डाक्यूमेंट्स और जमीन को फर्जी बताने की कवायद एक बड़ा घोटाला कि आहट
लाभार्थी की मांग है कि वो गाव जाने मै अक्षम है उसे जितने से पिछले साल फसली ऋण का फायदा दिया गया था उसी तरह राजगढ़ माल्यान से उसे स्कीम का फायदा दिया जाए।