सनसिटी मैदान वसई वेस्ट में लैंड जिहाद विरुद्ध सकल हिन्दू समाज का जन आक्रोश मोर्चा संपन्न
सनसिटी मैदान वसई वेस्ट में लैंड जिहाद विरुद्ध सकल हिन्दू समाज का जन आक्रोश मोर्चा संपन्न
सनसिटी मैदान वसई वेस्ट में लैंड जिहाद विरुद्ध सकल हिन्दू समाज का जन आक्रोश मोर्चा संपन्न
दिनांक 26 .02.2023
सकल हिंदू समाज वसई विरार द्वारा आयोजित जन आक्रोश मोर्चा 26 फरवरी को वसई पश्चिम स्थित सनसिटी मैदान में निकाला गया। जो किसी समाज या धर्म के विरुद्ध नहीं बल्कि जिहादी मानसिकता वालों द्वारा देशभर में चलाए जा रहे जिहाद के विरुद्ध था। इस जन आक्रोश मोर्चा निकालने के पीछे की हकीकत यह है की जहा आज दफन भूमि का निर्माण हो रहा इसी जगह 10 साल पहले तालुका के नागरीको के टैक्स से करोड़ों रुपए से दफन भूमि का निर्माण किया गया था. इस निर्माण को लेकर एक जागरूक नागरिक ने माननीय उच्च न्यालय में याचिका दायर की थी। इस याचिका को लेकर माननीय मुंबई उच्च न्यालय ने चीफ सेक्रेटरी और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दिनांक 16 सितंबर 2013 को आदेश जारी करते हुए राज्य सरकार को इस विषय का निर्णय लेने का निर्देश दिया था कि क्या वे केंद्र सरकार द्वारा तैयार किए गए वेटलैंड एटलस को अपनाने का प्रस्ताव रखते हैं और क्या वे वेटलैंड के नियमों के तहत महाराष्ट्र राज्य के लिए वेटलैंड एटलस के संबंध में संक्षिप्त दस्तावेज तैयार करना चाहेंगे? लेकिन इस आदेश के बारे में कोई जवाब राज्य सरकार ने नही दिया था इसलिए माननीय उच्च न्यायालय ने दिनांक 14 अक्टूबर 2013 आदेश जारी कर निर्माण को तोड़ने का निर्देश दिया था साथ ही स्पष्ट शब्दों में बताया गया था की इस जगह किसी भी प्रकार का निर्माण माननीय उच्च न्यायालय को पूछे बिना नहीं होना चाहिए इस तरह के निर्देश महानगरपालिका और जिला परिषद को दिए जाए । माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद इस जगह हो रहे निर्माण को रोकने के लिए हिंदू समाज महानगरपालिका को विनती कर रहा था। लेकिन मनपा प्रशासन के तरफ से कोई कार्यवाही नहीं हुई ।इसलिए 17 फरवरी को सकल हिंदू समाज ने वसई विरार महानगरपालिका को लिखित निवेदन द्वारा अवगत कराया गया कि सकल हिंदू समाज इस दफन भूमि के विरोध में 26 फरवरी को जन आक्रोश मोर्चा निकलेगा। तब जाकर मनपा प्रशासन ने 24 फरवरी को सकल हिंदु समाज के प्रतिनिधि और मनपा अधिकारियों के बीच एक बैठक बुलाई। इस बैठक में सकल हिंदू समाज की ओर से बताया की जिस जगह दफन भूमि का निर्माण किया जा रहा है वह जगह मनपा द्वारा प्रस्तावित दफन भूमि की सूची में इस जगह का उल्लेख नहीं है, यह जगह वेटलैंड होने के नाते पर्यावरण विभाग को इस जगह पर बांधकाम करने के लिए ना हरकत दाखला देने का अधिकार नहीं है, इसलिए इस मामले को लेकर एनजीटी में याचिका दायर की गई है और इसकी सुनवाई 31 मार्च को होने जा रही है तब तक इस निर्माण को रोका जाए इसी प्रकार माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 14 अक्टूबर 2013 के आदेश के मुताबिक वेटलैंड जमीन पर बिना न्यायालय की मंजूरी के बांधकाम नहीं किया जा सकता इन सवालों का जवाब मांगा गया था ।इसके जवाब में मनपा प्रशासन के अधिकारियों ने अपने बचाव में बाकी के सवालों का जवाब दिया लेकिन माननीय न्यायालय के आदेश के संदर्भ में किसी भी प्रकार का स्पष्टीकरण नही दिया है इसे यह स्पष्ट होता है की मनपा अधिकारी किसी के दबाव में आकर हिंदू बहुल क्षेत्र में दफन भूमि का निर्माण कर लैंड जिहादियों का समर्थन करने का काम कर रहे है इस लिए आज के जन आक्रोश मोर्चा में उपस्थित भारी संख्या में आए सभी हिंदुत्ववादी संगठनों की एक ही मांग इस जगह दफन भूमि का निर्माण कतई नहीं सहेगा हिंदू और इस निर्माण पर जल्द से जल्द कारवाई की जाए अन्यथा आज जो आक्रोश देखने को मिला है इससे ज्याद उग्र आंदोलन हिन्दू समाज सड़कों पर उतर कर करेगा।