पीएनबी के शाखा प्रबंधक बैंक में मौजूद नहीं बुजुर्ग प्रार्थी से बैंक के कर्मचारियों ने कहा बाबा कल आना

प्रार्थी बसन्ताराम बैरवा उर्फ बसन्तीलाल पुत्र मोठयाराम के पक्ष में उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया

पीएनबी के शाखा प्रबंधक बैंक में मौजूद नहीं बुजुर्ग प्रार्थी से बैंक के कर्मचारियों ने कहा बाबा कल आना
राजगढ़ अलवर राजस्थान
पीएनबी के शाखा प्रबंधक बैंक में मौजूद नहीं बुजुर्ग प्रार्थी से बैंक के कर्मचारियों ने कहा बाबा कल आना

पीएनबी के शाखा प्रबंधक बैंक में मौजूद नहीं बुजुर्ग प्रार्थी से बैंक के कर्मचारियों ने कहा बाबा कल आना

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी 

प्रार्थी बसन्ताराम बैरवा उर्फ बसन्तीलाल की ओर से प्रस्तुत प्रार्थना पत्र अंतर्गत धारा 372 भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम, 1925 स्वीकार किया जाकर आदेश दिया जाता है कि मृतका श्रीमती बसन्ती देवी के पंजाब नेशनल बैंक, शाखा राजगढ़ के बचत खाता संख्या 3004000400048243 में जमा राशि 7,36,174 रूपये व उस पर अर्जित ब्याज के भुगतान की प्राप्ति हेतु प्रार्थी की ओर से आदेश दिनांक 05.11.2022 की अनुपालना में उचित न्याय शुल्क, वचन पत्र व जमानतनामा पेश कर दिये जाने पर प्रार्थी बसन्ताराम बैरवा उर्फ बसन्तीलाल पुत्र मोठयाराम के पक्ष में उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।

न्याय शुल्क राशि 22,100 /- रूपये जरिये बैंक जी.आर. एन. नं0 68360208 दिनांक 25.11.2022 के द्वारा जमा कराई गई। आपके द्वारा शाखा में धारा 372 उतराधिकारी अधिनियम 1925 के अंतर्गत भुगतान प्राप्त हुआ है शाखा द्वारा आपसे केवाईसी दस्तावेज़ की पूर्ति हेतु आपके आधार कार्ड एवं पैन कार्ड एवं 1 पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो एवं कोर्ट द्वारा जारी उतराधिकारी प्रमाण पत्र की असल प्रति की मांग की गयी थी। परंतु आप द्वारा आज दिनांक तक संबन्धित दस्तावेज़ शाखा में जमा नहीं करवाए है।

अतः आपसे पुनः अनुरोध है की 3 कार्य दिवस मे अपने दस्तावेज जमा करवाए ताकि प्रकरण का उचित निस्तारण किया जा सके ।