भारतीय जनता पार्टी ने महामहिम राज्यपाल राजस्थान सरकार के नाम प्रेषित कर उपखंड अधिकारी सरवाड़ को दिया ज्ञापन

शीर्ष नेतृत्व से प्राप्त निर्देशों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी में राजस्थान सरकार के नाम महामहिम राज्यपाल राजस्थान सरकार को प्रेषित कर उपखंड अधिकारी सरवाड़ को ज्ञापन दिया

KTG समाचार राजस्थान

डी सी यादव

रिपोर्टर,ktg समाचार राजस्थान

आज दिनांक 11 /6 /21को भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से प्राप्त निर्देशों के अनुसार माननीय महामहिम राज्यपाल राजस्थान सरकार के नाम प्रेषित कर उपखंड अधिकारी सरवाड़ को ज्ञापन दिया गया।

आईटी संयोजक शहर भाजपा मंडल सरवाड़ नीरज वैष्णव से प्राप्त जानकारी के अनुसार

ज्ञापन का मुख्य विषय राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा कानून का दुरुपयोग कर जनता द्वारा निर्वाचित जयपुर नगर निगम ग्रेटर महापौर व पार्षदों का असंवैधानिक निलंबन था।

भाजपा नेता राजेंद्र विनायका ने बताया कि

उक्त ज्ञापन में निवेदन किया गया कि प्रकरण की जांच कर राज्य सरकार द्वारा पारित आदेश 6 जून 2021 को अपास्त किया जाकर महापौर श्रीमती सौम्या गुर्जर और पार्षद श्री अजय सिंह चौहान पार्षद पारस जैन व श्री शंकर शर्मा का निलंबन बहाल किया जाएगा और दोषी अधिकारियों और राज्य सरकार के विरुद्ध कानून के तहत कार्रवाई की जाए।

ज्ञापन व विरोध प्रदर्शन के दौरान

केकड़ी विधानसभा प्रभारी श्री राजेन्द्र विनायका, केकड़ी प्रधान श्री होनहार सिंह राठौड़, शहर मण्डल अध्यक्ष श्री प्यारे लाल खटीक , मंडल महामन्त्री कुशल किशोर सोनी, आई टी संयोजक शहर भाजपा मण्डल नीरज वैष्णव, मंडल महामंत्री शिव प्रकाश आचार्य, पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री चैन सिंह पगारिया, पार्षद करण बंजारा, मण्डल मंत्री कैलाश घारू, उज्जवल पूर्व पार्षद भगवान प्रसाद भट्ट, पूर्व पार्षद ओमप्रकाश धोबी,अब्दुल हमीद राठौड़, मुकेश माली, इरफान मंसूरी, रामप्रसाद खटीक, फारुख शेख, नागराज धोबी, नासिर मंसूरी, गोपाल सिंह राठौड़ ,छोटु भाटी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

वहीं वीर सावरकर मण्डल सरवाड़ ग्रामीण अध्यक्ष श्री राजवीर भीचर, महामन्त्री कल्याण सिंह सोलंकी, कोषाध्यक्ष सुरेश रियाड़, आई टी संयोजक पवन साहू, देवराज बैरवा, सोनू भीचर, मण्डल उपाध्यक्ष नेमीचंद मेवाड़ा, अनिल सोनी, हनुमान गुर्जर, मंत्री कैलाश सिंह राठौड़, विष्णु गोस्वामी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

साथ ही बजरंग ग्रामीण मण्डल सरवाड़ अध्यक्ष श्री रामेश्वर गोस्वामी, महामन्त्री रामराज जाट, सी आर प्रतिनिधि हनुमान धाकड़, सांवर लाल भील, वीरेंद्र सिंह, शंकर सिंह ,पूर्व सरपंच रामेश्वर नायक सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए।