बरसात के इंतजार मे आसमान की तरफ आँखे गड़ाये बैठे हे कुँआ क्षेत्र के कृषक। 

बरसात

बरसात के इंतजार मे आसमान की तरफ आँखे गड़ाये बैठे हे कुँआ क्षेत्र के कृषक। 

KTG समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार कलाल। 

कुँआ--- आज कल बरसात का मौसम चल रहा हे कही कृषक लोग खेतो को जोत रहे हे कही अनाज बो रहे हे कही रिमझिम बारिश हो रही हे तो कही मुसलधार बारिश हो रही हे। पर वर्तमान समय मे एक ऐसा भी क्षेत्र हे जहा के कृषक अनाज की बुआई करने के लिए बरसात का इंतजार कर रहे हे । चिखली  उपखण्ड अंतर्गत कुँआ गाव के आस पास के क्षेत्र मे  अभी तक खेतो को जोत सके वेसी बारिश नही हुई खेतो की बुवाई की बात और पर खेतो  के जोते वेसी भी एक भी बार बारिश नही हुई हे । बस मामूली से सड़क भीगे वेसी ही बारिश हुई। एक तरफ डुगरपुर जिल्ले मे हर तरफ कही न कही बारिश होती रहती हे । पर इस क्षेत्र मे अभी तक बारिश नही हुई हे किसानो के चेहरे मायूस होते नजर आ रहे हे। बरसात की आस मे आसमान मे चेहरे गड़ाये बैठे हे यहाँ के कृषक की कब बारिश आये ओर कब अपने खेतो मे अनाज की बुवाई करे। जून महिना चला गया ओर जुलाई का चालू हो गया फिर भी इस क्षेत्र मे बुवाई का काम चालू नही हुआ हे। किसान अब सोच रहा की पहले से तो कोरोना की मार लगी हुई हे ओर अब बारिश भी कितना इंतजार करवाएगा इस साल फसल बोने मे कही देर न हो जाये इसी चिंता मे किसान बरसात के इंतजार मे आस लगाए आसमान की तरफ आँखे लगाये बैठे हे । बीते दिनों

धम्बोला मे 40, सागवाड़ा मे 21, वेजा मे 25, गणेशपुर मे 14 ओर सोमकमला आम्बा मे 8 मिमी बारिश हुई थी पर इस कुँआ क्षेत्र मे 1 मिमी बारिश भी नही हुई यहाँ के किसानों के माथे पर चिन्ता की लकीरे दिखाई दे रही हे l