कांग्रेस कमेटी चिखली ने महंगाई के विरोध में धरना- प्रदर्शन किया।
विरोध पर्दशन
कांग्रेस कमेटी चिखली ने महंगाई के विरोध में धरना- प्रदर्शन किया।
KTG समाचार रिपोर्टर राकेश कुमार कलाल कुँआ डूंगरपुर राजस्थान।
कुँआ --प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चीख़ली में आज पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा व निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष मनोहर सिंह चौहान के नेतृत्व में साईं पेट्रोलियम ससलई में धरना प्रदर्शन व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ओर केन्द्र सरकार पर जम कर बरसे ओर मोदी सरकार को जन विरोधी सरकार करार दिया जिसको जनता की दर्द से कोई मतलब नही हे। पेट्रोल ओर डीजल् कभी 70 से 80 के बीच आज देखो एक सो पार हो गया हे जो केन्द्र सरकार की देन हे। इस मौके पर पूर्व st सेल के प्रदेश महामंत्री व पूर्वजिला परिषद सदस्य कारीलाल मीणा, युवा नेता रूपचंद होभगोरा,पूर्व प्रधान बसन्ती देवी बागड़िया , यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिलाष बागड़िया , यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आकाश माली , यूथ कांग्रेस चीख़ली ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश बागड़िया , जिला कांग्रेस के निवर्तमान महामंत्री शान्तिलाल पाटीदार , निवर्तमान सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष जयन्ती लाल भगोरा , वरिष्ठ नेता प्रदुमन सिंह चौहान, रुपशनकर पाटीदार , देवेन्द्र सिंह चौहान , खातुराम बागड़िया , डुंगरसारण सरपंच मानशंकर रोत , उदड़िया सरपंच कांतिलाल डामोर, पंचायत समिति सदस्य भूरालाल रोत , पूर्व पंचायत अम्बालाल परमार बोडमली , पूर्व अंबाडा सरपंच सोहन जी डामोर , साकोदरा सरपंच नरेश बामनिया , सालेड़ा जीवराज ताबियाड , धनगांव कांतिशनकर पारगी , कोचरी शंकर लाल जी पारगी , सेन्डोला ज्योतिष जी भगोरा , हितेश सेंगाड़ा , बालेश्वर डामोर, दिनेश पारगी , मोहन , अनिल पारगी , राजेश कटारा , महेश डामोर आदि मौजूद रहे ।