ई एम पी टी२० लीग
ई एम पी टी२० लीग
IMPT-20 LEAGUE
स्टूडेंट क्रिकेट क्लब के तक्तधान में आयोजित IMPT -20 LEAGUE क्रिकेट टूर्नामेंट में आज CINQS विरुद्ध ऑल स्टार क्रिकेट क्लब महू बीच मुकाबले मै ऑल स्टार ने पहले बल्लेबाज़ी करके 8 विकेट खोकर 191 रान का लक्ष दिया,जिसमे CINQS 132 पर ही सिमट गई,पूरे मैच में अहम भूमिका गायकवाड के वीरेंद्र वर्मा रहे पहली पारी में मात्र 45 गेंद में 72 रन की आतिशी पारी खेली और दूसरी पारी में गेंदबाज़ी करते हुए, 8.25 के ओसत से 3.5 ओवर में मात्र 23 देकर 3 विकेट झटके आतिशी परफॉर्मेंस के लिए, वीरेंद्र वर्मा को मैन ऑफ मैच के खिताब से भी नवाजा गया।
के टी जी समाचार
ब्यूरो चीफ
मुदस्सर ख़ान महू
6263826822
Mudssarkhan
