विराट जनसभा फूलपुर वाराणसी
कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित जनसभा फूलपुर वाराणसी
KTG समाचार उमेश विश्वकर्मा वाराणसी
वाराणसी जिला के फूलपुर क्षेत्र में विराट सभा का आयोजन किया गया, सभा को संबोधित करने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के नेता माननीय राहुल गांधी जी और श्रीमती प्रियंका गांधी जी उपस्थित हुए! यह विराट सभा अखिल भारतीय कॉन्ग्रेस पार्टी के प्रत्याशी माननीय अजय राय जी के सौजन्य से आयोजित किया गया, मंच पर उपस्थित अतिथियों का माननीय अजय राय जी स्वागत किए तथा लाखों की जनसंख्या में एकत्रित हुई जनता ने ,एकजुट होकर माननीय अजय राय का समर्थन किए!
माननीय राहुल गांधी जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी और मंगाई है और इसे दूर करने के लिए हमें अपनी पार्टी का नेता चुनना होगा, साथ ही में यह भी कहा कि भाजपा वालों की तरह हम झूठे वादे नहीं करेंगे की आपके अकाउंट में ₹100000 देंगे, पंद्रह ₹15000 देंगे, ऐसा हम कभी वादा नहीं करेंगे! हमें यह महंगाई हटानी है यह गरीबी हटानी है तो हमें अपनी सरकार बनानी होगी, हम फिर से उन गरीबों का उन किसानों का सहयोग करेंगे, उनका साथ देंगे तब यह जाकर गरीबी मिटेगी!
श्रीमती प्रियंका गांधी ने कहा कि वोटिंग करते समय अपने नेता को पहचानिए जो आप के काम आए, जो आपको सही राह दिखाएं, आपके सुख- दुख: में काम आए आप उसी को चुनिए !
आपने 5 साल में का मौका किसी को दिया 5 साल में आपको समझ जाना चाहिए वह हमारे काबिल है या नहीं,
जाति धर्म के नाम पर वोट मांगा जाता है , आप इस गलतफहमी में नहीं आए, हम सब एक हैं कोई किसी जाति धर्म से बड़ा नहीं है जो हमारे सुख दुख में काम आए वही हमारे लिए हमारा नेता है!
वही अजय राय ने कहा की हमें हमारे कार्यकर्ता को जानबूझकर रोकने के लिए ,हमें परेशान करने के लिए बाबतपुर को चौराहे पर रोका गया ! उसी समय मोदी जी का हेलीकॉप्टर आया और हमारे पिंडरा के कार्यक्रम को नष्ट करने के लिए हमें परेशान किया गया !
साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय जी जनता ने बताया कि हम जनता के बीच रात दिन लगे रहते हैं, उनके सुख-दुख में सदैव तत्पर रहते हैं, जनता के लिए हम उनके घर से लेकर घाट तक, दिन हो या रात ,पानी से लेकर खून तक ,हॉस्पिटल से दवा तक, सदैव तत्पर रहते हैं पिंडरा हमारा परिवार है